
जानकारी के अनुसार बीते रोज शिवपुरी तहसील में एक पत्र आया इस पत्र को तहसील के कर्मचारीयों ने खोलकर पढ़ा तो उनके होश उड़ गए। उक्त पत्र इस पत्र में आदेशात्मक भाषा में लिखा हुआ है कि जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बैजनाथसिंह यादव की ऐजवारा स्थित 630 बीघा जमीन पूर्व सीएम मुलायमसिंह ने क्रय की है और इसका तत्काल सीमांकन कराया जाए आदेशात्मक भाषा में लिखा गया यह पत्र 18 मार्च को डाक के जरिए पोस्ट किया गया।
हालांकि यह पत्र किसी की शरारतभर रही होगी, लेकिन कार्यालय में यह पत्र चर्चा में बना रहा इस पत्र की पुष्टि करते हुए तहसीलदार नवनीत शर्मा ने कहा कि इस तरह का पत्र डाक से मिला है हालांकि पत्र किसी की शरारत प्रतीत हो रही है।