
भोपाल से रही खबर के अनुसार संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल की अपर संचालक शैलबाला मार्टिन के कार्यालय से 28 जनवरी को जारी हुए आदेश के अनुसार छतरपुर के सरकारी जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल विशेषज्ञ डॉ.विद्यासागर वाजपेयी एंव डॉ.महेन्द्र गुप्ता को जिला चिकित्सालय शिवपुरी स्थानांतरित किया गया है।
जैसा कि विदित है कि बीते 20 जनवरी को शिवपुरी जिला अस्पताल के चारों मेडिकल विशेषज्ञ वीआरएस लेकर घर बैठ गए है। जिसके चलते अस्पातल में आईसीयू में तालाबंदी हो गई थी और भी कई सारी सुविधाए बंद हो गई थी।