बीएमओ का काटा वेतन, सीएमएचओ ने की कार्यवाही

शिवपुरी। शासन की महती योजना मातृत्व सुरक्षा शिविर में लापरवाही बरतने वाले करैरा बीएमओ के विरूद्ध नवागत सीएमएचओ ने वेतन काटने की कार्यवाही की है। 

इस कार्यवाही में सीएमएचओ ने माना कि मातृत्व सुरक्षा को लेकर पूरे जिले के गांव-गांव में शिविर आयोजित किए जा रहे है यहां मरीजों व मातृत्व की सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी प्रकार बीमारी के त्वरित इलाज की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाऐं की गई है। 

चूंकि पूरे जिले में गांव-गांव में शिविर लगे है तो यहां हरेक दिन मरीज अपना उपचार कराने इन शिविरों में पहुंच रहे है जहां इन शिविरों में उपचार में कोई कमी है तो उसकी पूर्ति के लिए उपचार वाहन व्यवस्था भी है जिससे मरीज को त्वरित जिला चिकित्सालय लाया जाए और उपचार किया जाए। 

ऐसी ही एक सूचना हमें मिली कि करैरा में स्वास्थ्य केन्द्र पर एक भी बीमार मरीज नहीं आया जबकि बार-बारी संबंधित बीएमओ से इस बारे में जानकारी ली गई लेकिन उनके द्वारा जानकारी ना देने पर उनके विरूद्ध एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।