शिवपुरी। भारतीय जनता युवा मोर्च का जिला स्तरीय कार्यकर्ता स मेलन 16 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है जिसमें मु य अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य पधारेंगे। इस अवसर पर भाजयुमो के कार्यालय का भी शुभारंभ किया जायेगा।
भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सोनू बिरथरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवा मोर्चे का कार्यकर्ता स मेलन 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे झांसी तिराहे के पास काली माता मंदिर के पीछे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष अमरदीप मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी तथा उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा।
इस अवसर पर भाजयुमो के कार्यालय का शुभारंभ भी प्रदेशाध्यक्ष मौर्य द्वारा किया जायेगा। श्री बिरथरे ने समस्त भाजयुमो कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यकर्ता स मेलन में भाग लेने तथा मु य अतिथि श्री मौर्य के स्वागत की अपील की है।