शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम बीते रोज हुए सुल्तानगढ़ वाटर फॉल के हादसे के हर अपडेट अपने पाठकों के बीच पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि प्रशासन सुबह होने का इंतजार कर रहा था। जिससे रेस्क्यू हो सके।परंतु रात भर यहां पर तमाशबीन बना प्रशासन अल सुबह मौके पर नहीं पहुंच सका। जो युवक लापता है उनके परिजन तो रात भर यहां डटे रहे। परंतु प्रशासन की और से गोताखोर सुबह 10 बजे मौके पर पहुंचे और उसके बाद गोताखोरों ने रेस्क्यू प्रारंभ किया। यह रेस्क्यू लगभग 3 घण्टे से चल रहा है परंतु यहां भी इन्हें निराशा हाथ लगी है। अभी तक रेश्क्यू टीम एक की लापता को खोजने में सफल नहीं हो पाई है।
Social Plugin