पुलिस अफसर की बंदूक भी चुराई थी महेन्द्र कुचमुंदिया ने

शिवपुरी। कोतवाली थाना पुलिस ने विगत रोज सतनवाड़ा थाना क्षेत्र से डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किए शातिर चोर गिरोह के सरगना की निशानदेही पर एक वर्ष चोरी गई पुलिसकर्मी की लाईसेंसी बंदूक बरामद कर ली है।

एसडीओपी एस के एस तोमर ने बताया कि गत 16 दिसम्बर को पुलिस ने ग्राम चांड के पास से महेन्द्र कुचमुंदिया को अपने साथियो के साथ एक सरपंच के साथ डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सभी आरोपियो को न्यायलय में पेश कर पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।

पुलिस द्वारा कि गई पूछताछ में शातिर अपराधी महेन्द्र ने बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व बस स्टैंड के पीछे एक मकान का ताला तोड़ा था। जहाँ से चलते उसने एक 12 बोर एक दोनाली बंदूक चोरी की थी। पुलिस ने जब उसकी निशानदेही पर बंदूक बरामद की तो वह मोहना थाने मे पदस्थ एएसआई सुरेश शर्मा की निकली । बताया गया है कि सुरेश शर्मा की यह बंदूक 28-29 अक्टूबंर को चोरी की गई थी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!