SHIVPURI NEWS- जैन मंदिर से चोरी गयी प्रतिमायें बरामद, चोर गिरफ्तार, पुलिस टीम को ₹10000 इनाम की घोषणा

0
शिवपुरी।
11 जनवरी की सुबह शिवपुरी के गुरुद्वारा चौराहा स्थित देहात थाना के क्षेत्रांतर्गत जैन मंदिर में चोरी हो गई है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं SDOP शिवपुरी को मौके पर तलब कर स्वयं पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुचकर सूक्ष्मता से मौका मुआयना किया। मूर्तियों की बरामदगी एवं आरोपियों की पतारशी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं क्राइम ब्रांच ग्वालियर को भी उक्त आरोपियों की पतारशी हेतु निर्देशित किया। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और मामले के शीघ्र खुलासे के आदेश दिए। एसडीओपी शिवपुरी अजय भार्गव ने अपनी टीम के अधिकारी टीआई कोतवाली अमित भदौरिया, देहात टीआई विकाष यादव, एवं थाना प्रभारी फिजीकल कृपाल सिंह राठौर एवं एडी टीम एवं सायवर एवं उक्त थानों के अधिकरियो एवं कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ की पूरी 

सीसीटीव्ही कैमरों एवं सायवर की मदद से एवं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पुलिस टीम ने घटना स्थल जैन मंदिर एवं कमलागंज क्षेत्र की छानबीन कर शीघ्र पता लगा लिया कि घटना में स्थानीय युवकों के साथ-साथ अन्य जिले के भी कुछ बदमाश शामिल है इस क्लू पर काम करते हुये घटना में शामिल सात युवकों में से पांच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई प्रतिमायें भी बरामद कर ली है।पुलिस अधीक्षक श्री राजेष सिंह चंदेल ने टीम केसभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को दस हजार रूपये नगद इनाम की घोशणा की है।

पूरे घटना क्रम में थाना कोतवाली के प्रआर. नरेष यादव, प्रआर उदल सिंह, आर. भूपेन्द्र यादव, आर. अजीत राजावत, आर.चा. रामजी पाराषर , आर. चा. गुरमीत सिंह एवं थाना देहात के उनि रामनिवास षर्मा , उनि सावित्री लकडा, प्रआर. विनय, अजय शर्मा आर0 दिनेष ,आर. सुनील भार्गव, आर. शरद यादव, आर. गजेन्द्र तथा थाना फिजीकल के सउनि प्रवीण त्रिवेदी , प्रआर0 उदय सिंह , प्रआर0 अंजीत तिवारी ,आर. पुश्पेन्द्र रावत, आर. भोला सिंह राजावत, आर. कुलदीप सिंह एवं थाना करैरा के टीआई सतीष सिंह चौहान एवं महिला प्रआर. प्रभावती, प्रआर. अभयराज सिंह , आर. सोनू पाण्डेय, आर. देवेष तोमर एवं आर. सतेन्द्र सिकरवार एवं कंट्रोल रूम प्रभारी उनि. ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, आर. नंदकिशोर राठौर एवं साइबर सेल के प्रआर. देवेन्द्र सेन ,प्रआर. विकास चौहान, आर. जलज रावत ,धर्मेन्द्र परमार की भूमिका महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रही है एवं श्री रोहित मिश्रा थाना प्रभारी रहली जिला सागर एवं उनके स्टाफ की भी सराहनीय भूमिका रही है। 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!