श्योपुर रोड़ पर मधुमक्खियों का आंतक, युवक पर हमला, गंभीर

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र में अभी से मधुमक्खियों का आंतक प्रारंभ हो गया हैै। यह मधुमक्खीयां यहां रोड़ किनारे पाली जा रही है। जिसके आए दिन यह मधुमक्खियां आने बाले राहगीरों पर आए दिन हमला बोल देते है। जिससे राहगीर घायल हो जाते है। ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है। जहां पोहरी की ओर जा रहे एक युवक को अपना शिकार बना लिया। मधुमक्खीयों के इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

जानकारी के अनुसार उदित नारायण पुत्र सुमत बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी सिरसौद आज शाम अपनी बाईक से पोहरी की और जा रहा था। तभी परीक्षा के पास खेतों में पाली जा रही मधुमक्खीयों ने युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। यह हमला इतना तेज था कि युवक बाईक पर से गिर गया। इस हमले में युवक को मधुमक्खीयों ने बुरी तरह से काट लिया।

जिससे युवक के पूरे शरीर पर सूजन आ गई। ऐसे तैसे युवक ने अपनी जान बचाई और परिजनों को फोन लगाया। जहां परिजन उक्त युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां युवक का उपचार जारी है।