बच्चों को प्रोत्साहन और प्रतिभा प्रदर्शन करते हुए मनाई जा रही है अग्रसेन जयंती

शिवपुरी- अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन जयंती का उत्सव इन दिनों बच्चों को प्रोत्साहन दे रहा है तो वहीं प्रतिभाशाली प्रतिभाओं के प्रदर्शन के साथ मनाई जा रही है। इस दौरान अग्रसेन जयंती में महिला सांस्कृतिक क्लब द्वारा पेपर क्यूलिंग के आयटम बनाना उम्र 15 वर्ष से कम बालक-बालिकाओं के लिए आयोजित हुई, तो वहीं अग्रसेन संस्कृति और महोत्सव केा संजोए रखते हुए आओ महाराजा अग्रसेन महोत्सव मनाऐं शीर्षक से कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें महिला-पुरूष जोड़ी बनाकर आए और इसमें बधाई गीत, लोकनृत्य महाराजा अग्रसेन से संबंधित हुआ, महाराजा अग्रसेन से संबंधित प्रश्रावली भी हुई और डांडिया नृत्य भी किया गया।

इस कार्यक्रम के आयोजक अग्रवाल समाज महिला समिति रही। इसके बाद धार्मिक संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से कृष्ण-सुदामा संवाद मप्र अग्रवाल महासभा द्वारा जबकि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता जूनियर-सीनियर ग्रुप में आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि हरिशंकर अग्रवाल ठेईया, विशिष्ट अतिथि कैलाश नारायण गोयल, गोपालकृष्ण चौधरी, गोपाल कृष्ण बंसल इन्कम टैक्स, शीतल जैन, धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अजीत अग्रवाल खतौरा, प्रधान संयोजक गौरव सिंघल पोहरी वाले एवं अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अजीत अग्रवाल (ठेईया) ने की। 

एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम कार्यक्रम आज गांधी पार्क में
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी द्वारा भव्य भजन संध्या एक शाम महाराजा अग्रसेन के नाम का भव्य आयोजन आज 20 सितम्बर बुधवार को गांधी पार्क मैदान में सायं 7:30 बजे से होगा। कार्यक्रम में दिल्ली के कलाकरों द्वारा महाराजा अग्रसेन से संबंधित भजन एवं अन्य गायनों की प्रस्तुति दी जाएगी तो वहीं आकर्षक झांकी भी आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। 

समस्त नगरवासियों से भजन संध्या में सपरिवार पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। इसके अलावा मोम एण्ड किड्स फैशन शो महिलाओं के लिए हुआ जिसमें मॉं-पुत्र-पुत्री का संवाद किया गया आयोजक अग्रवाल महिला मित्र मण्डल रही, व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता में चॉकलेट एवं चॉकलेट से संबंधित आयटम द्वारा व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता हुई आयोजक अग्रवाल महिला समिति रही। 

टीव्ही धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता पर आधारित प्रतियोगिता भी हुई इसमें धारावाहिक के संवाद को लेकर कोई भी रिश्ता जैसे भाई-बहिन, देवरानी-जिठानी, सास-बहु के बीच प्रस्तुति दी गई आयोजक अग्रसेन महिला समिति शिवपुरी रही।

इसके अलावा देर रात्रि को आजा नचले डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें जूनियर एवं सीनियर ग्रुप ने मनमोहक डांसों की रोचक प्रस्तुति दी। आयोजक अग्रवाल फ्रेण्ड्स क्लब शिवपुरी रहा। इन सभी प्रतिभागियों को मंगलवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से पुरूस्कृत भी किया गया।