पोहरी में धूमधाम से निकला जिनेन्द्र देव का चल समारोह

पोहरी। पोहरी में प्रतिवर्ष की भांति पर्युषण वर्ष के समापन के बाद बडे मंदिर श्री 1008 आदिनाथ दिंगबर अतिशय मंदिर जी में सुबह प्रति दिनों की भांति श्री जिनेन्द्र देव की अभिषेक व पूजा अर्चना भक्तो द्वारा करने के बाद सुबह से ही बडे मंदिर जी में चल समारोह की तैयारी जैन समाज पोहरी व आदिनाथ युवा मंडल ने प्रारंभ कर दी।

सुबह 9 बजे से ही आस पास के भक्तो का मंदिर जी में आना प्रारंभ कर दिया प्रेस को जारी विज्ञप्ती में योगेन्द्र जैन ने बताया कि  10 बजे बडे मंदिर जी रथ यात्रा शिवपुरी से वीर सेवा संघ में दिव्यघोष से प्रारंभ हुई वीर सेवा संघ के सभी साथी पोहरी में सेवा देने आये  थे। बडे मंदिर जी से चल समारोह धीरे धीरे आगे बड़ता चला जा रहा था जगह जगह भक्तो द्वारा श्री जिनेन्द्र देव की आरती की गयी चल समारोह जल मंदिर रोड पर कार्यक्रम स्थल पर चल समारोह पहॅुचा।

कार्यक्रम स्थल पर भक्तो द्वारा भक्ति नृत्य किया गये उसके बाद श्री जिनेन्द्र देव के अभिषेक,शांति,धारा,फूलमाला,महा आरती की बोली लगाई गई। इस कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार जैन शिवा द्वारा किया गया।

जिनका शौभाग्य प्रथम कलश महेश कुमार विनोद कुमार परिच्छा वालो को,द्वितीय कलश सुरेश कुमार पवन कुमार परिच्छा वालो को,तृतीया कलश सतीश जैन पोहरी,चतुर्थ कलश राजकुमार राजेश कुमार जैन पोहरी,शांति धारा का शौभाग्य प्रमोद कुमार हितेश कुमार जैन मारोरा वालो को,श्री जिनेन्द्र देव की फूलमाला लेना का शौभाग्य नीलम चंद योगेन्द्र जैन पत्रकार पोहरी एवं महा आरती का शोभाग्य अभय कुमार दिलीप जैन चकराना वालो को प्राप्त हुआ।