नौकरी से निकाला तो लगा डाली पेट्रोल पंप में आग

कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के निशा पेट्रोल पंप पर डीजल भराते समय एक युवक ने माचिस की तीली निकालकर आग के हबाले कर दिया। गनीमत यह रही की  पेट्रोलपंप पर उपस्थिति कर्मचारीयों ने अग्निशामक यंत्र से तत्काल आग पर काबू में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना क्षेत्र के निशा पेट्रोल पंप पर बागड़ कंपनी के कर्मचारी गिरवर सिंह डीजल लेने गया हुआ था। तभी डीजल भराते समय गोलू जाट आ गया और विवाद करने लगा। जब गिरबर ने बिवाद का विरोध किया तो आरोपी गोलू जाट ने टेंकर पर चडकर माचिस की तीली से आग लगा दी। 

इस घटना के बाद तुरंत पेट्रोल पंप के कर्मचारीयों ने अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया। बताया गया है कि गोलू जाट पहले बागड़ कंपनी में ड्रायवर था। जिसे कंपनी ने बीते कुछ दिनों पूर्व कंपनी से हटा दिया था। जिसे लेकर गोलू ने गिरवर से कहने लगा कि तूने कंपनी से हटवाया है। इसी बात को लेकर गिरवर से बिवाद हो गया। 

इस घटना की शिकायत पेट्रोल पंप के मेनेजर राहुल पुत्र नरेन्द्र राजपूत उम्र 32 वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू जाट के खिलाफ धारा 435,294 ताहि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।