इसे कहते है ऊट के मुंह में जीरा: पढिए बाढ का सरकार नुकसान का आंकडा

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 31 अगस्त को भीषण बाढ ने भारी तबाही मचाई थी। करोड रूपए के नुकसान की खबरे आ रही थी। लोगो की घरो में पानी घुसा,पानी क्या-क्या नही मिटाता यह तो इस बाढ का त्रास झेंल चुके परिवारो से पूछो। इस बाढ का सरकारी नुकसान का आंकडा आ गया है वह ऊट के मुंह में जीरा जैसा है

पढिए शिवपुरी पीआरओ ने जो रिर्पोट समाचार पत्रो को भेजी है
शिवपुरी शहर में 31 अगस्त को पानी ने मचाई तबाही में नुकसान की भरपाई का आंकलन चार लाख रूपये किया है। भारी वर्षा के कारण नगरवासियों के मकानो एवं दुकानो में पानी भर जाने से घरेलू सामन की क्षति के आकलन हेतु पटवारियों के दल द्वारा सर्व कार्य किया गया। जिसके दौरान 115 लोग आर्थिक सहायता हेतु पात्र पाए गए।


अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि तहसीलदार शिवपुरी से इस संबंध में प्राप्त रिपोर्ट अनुसार सर्वेक्षण के दौरान स पूर्ण शहर के 430 मकान एवं दुकानो को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत 115 लोगों को आर्थिक सहायता हेतु पात्र पाया जाकर इन्हें कुल 4 लाख 59 हजार 500 रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति हेतु पत्र कलेक्टर कार्यालय राहत शाखा को भेजा गया है।