गूगल बना योग गुरू, शिवपुरी की पूनम को सिखाया योगा, मॉरीशस में प्रर्दशन

शिवपुरी। गूगल को अब इस जमाने का जिन्न कह लो तो कोई भी अतियोक्ति नही होगी,जो भी चाहिए टाईप किजिए बस हाथ में नही स्क्रीन पर आ जाऐगा। आप कुछ भी सीख सकते है। शिवपुरी की पूनम ने गूगल को अपना योग गुरू बनाया और अपनी पहचान अंतराष्ट्रीय स्तर पर बना ली है। 

श्रीमंत माधवराव सिंधिया कॉलेज में बीकॉम के छठवें सेमेस्टर में अध्ययनरत पूनम त्रिवेदी ने अब तक योग के क्षेत्र में किसी को अपना गुरू नहीं बनाया है वरन कंप्यूटर पर गूगल से योगा सीखकर वह जिला,स्टेट, नेशनल लेवल पर कई पदक जीत कर अपना नाम रोशन कर चुकी हैं। 

23 दिसंबर 1994 को पंचायत सचिव भारत सुमन त्रिवेदी के घर जन्मीं पूनम ने महज 22वर्ष की उम्र में शिक्षा के साथ योग के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। 

पूनम ने बताया कि इंडियन योगा फेडरेशन के तत्वावधान में योग प्रदर्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिल्ली में किया था। 

जिसमें स्टेट लेवल पर वह सेकेंड रही,और वह हरियाणा में आयोजित हुई गु्रपवाइज प्रतियोगिता में नेशनल के लिए चुनी गईं। और अब वह 17 से 21 तक आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदर्शन करने मॉरीशस जा रही है।