सर्राफा व्यापारियों के बाजार बंद को नहीं मिला समर्थन

शिवपुरी। भारत सरकार द्वारा सोने पर एक्साईज टैक्स लगाए जाने के विरोध में पिछले 1 माह से सर्राफा व्यवसाई हड़ताल पर है और 9 अप्रैल को प्रतिकर दिवस के रूप में मनाते हुए सर्राफा एसोशियन आज सं पूर्ण मप्र बंद का आव्हान किया था। परन्तु शिवपुरी में आज केवल सर्राफा मार्र्र्र्र्केट ही बदं रहा है। बाकी पूरे शहर की मार्केट ओपन रही है। 

सर्राफा व्यवसाई नहीं निकले घर से 
आज जैसा कि सर्राफा व्यवसाईयो ने एक्साईज टैक्स के विरोध आज शहर का बंद का आहव्हान किया था और इसकी सूचना विधिवत रूप से शहर से घोषणा भी की थी। परन्तु आज सर्राफा व्यवसाई घर से शहर से मार्केट बंद कराने नही निकले इसके परिणाम स्वरूप आज शहर पूरा खुला रहा।