पुख्ता सूचना के बाद बाल विवाह नही रोक पाया प्रशासन

विकास कुशवाह/कोलारस। एक तरफ तो बाल विवाह रोकने के लिए शासन करोडो रूपये फूक रही है वही दूसरी और प्रशासनिक अधिकारी सूचना के बाद भी इस कुप्रथा को रोकने मे दिलचस्पी तक नही दिखा रहे। 

बाल-विवाह का ऐसा ही मामला कोलारस मे सामने आया है। सूत्र बता रहे है कि बीती रात कोलारस के पी एस स्कूल के पास कुशवाह समाज का सामूहिक विवाह समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कि सामूहिक विवाह स मेलन में नाबालिग जोड़ो का विवाह कराया जा रहा था। 

जिसकी जानकारी पहले ही पत्रकारो ने फोन के माध्यम से जि मेदार अधिकारी को दी गई की स मेलन में नाबालिग जोड़े होने की आशंका है। जिसकी जांच कराई जाए और नाबालिक जोड़ो की शादी  जिस पर कोलारस अनुविभागीय अधिकारी ने मामले को दिखबाने कि बात कही ।  

स मेलन कमेटी द्वारा नाबालिक उम्र में शादी करबाकर बच्चे बच्चियों के भविष्य से खिलवाड किया जा रहा है। जिसमें उनके मां बाप भी शामिल है।

जागरूक नागरिको ने प्रशासन के अधिकारियों से लगातार फोन पर बताया कि यह नाबालिको की शादी कराई जा रही है। परन्तु प्रशासन के अधिकारी यही कहते नजर की अभी टीम पहुचां रह है और जांच कराई जा रही है।

परन्तु नाबालिको की बडी ही धूमधाम से फेरे हो गए और शादी भी हो गई परन्तु प्रशासन के अधिकारी मौके पर नही पहुंचे।