शिवपुरी में संभाग की पहली वेदशाला: प्रथम किस्त 25 लाख जारी

शिवपुरी। सिद्वेश्वर मंदिर के समीप राधाकृष्ण जुगल किशोर मंदिर पर ग्वालियर-चंबल की प्रथम वेदशाला का निर्माण होने जा रहा है इसके लिए मप्र शासन ने पहली किश्त के रूप में 25 लाख रू भी जारी कर दिए है।

जानकारी के अनुसार सिद्वेश्वर मंदिर के समीप राधाकृष्ण जुगल किशोर मंदिर जिसे शहर राव की बगिया और गुरू गोर ानाथ का मंदिर भी कहते है। इस मंदि में वेदशाला का निर्माण मप्र शासन के धर्मस्य विभाग द्वारा कराया जा रहा है। इस वेद शाला में 6 माह से लकर 2 साल के कोर्स संचालित कराए जाऐंगे।

इसके लिए प्रदेश के धर्मार्थ और संस्कृति विभाग ने प्रथम किस्त के तौर पर 25 लाख रुपए मंजूर किए हैं। बताया जा रहा है कि इस वेदशाला में 1 करोड रूपए का खर्चा आऐंगा।