ग्राम नीम डांडा में किया नये कंबलों का वितरण

शिवपुरी। कड़ाके की सर्दी में सर्दी से ठिठुरते बच्चों, महिलाएं एवं पुरुषों को समाजसेवी संस्था ाारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे ' शाखा के सदस्यों ने आदिवासी बस्ती ग्राम नीम डांडा के सभी परिवारों को नये गर्म क बलों का वितरण किया। 

शाखा सदस्यों ने स्वयं अपने हाथों से गर्म वस्त्र पहनाए एवं क बल ओढ़ाए। इतना ही नहीं शाखा सदस्यों द्वारा स्वयं अपने घरों से एकत्रित कर एवं बाजार से क्रय कर छोटे बच्चों, महिलाओं तथा पुरुषों के लिए गर्म वस्त्रों का वितरण भी किया। 

यह आयोजन वीर तात्याटोपे शाखा द्वारा आदिवासी बस्ती ग्राम नीम डांडा में किया गया। अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारत विकास परिषद की 'वीर तात्याटोपे ' शाखा के अध्यक्ष इंजी. के.बी. चतुर्वेदी, शाखा सचिव योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राज कुमार सिंघल, वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार बंसल, हरिओम अग्रवाल, डा. वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्याम सिंघल सहित अन्य सदस्य रविवार  को प्रात: आदिवासी बस्ती ग्राम नीम डांडा पहुंचे।

 जहां सदस्य दलों ने ग्राम के सभी परिवार में पहुंचर हर एक परिवार सहित कुल 51 परिवारों को नवीन क बलों का वितरण किया। वहां सर्दी से ठिठुरते जरूरतमंद महिला, पुरुष एवं बच्चों को चिन्हित कर मौके पर ही सामान्य एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया तथा पात्र बुजुर्ग महिला पुरुषों को अपने हाथों से क बल ओढ़ाए।