डीपीआर भेजने के बाद प्रक्रिया होगी शुरू: डॉ. गोविन्द सिंह

शिवपुरी। अपने शिवपुरी दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री तथा स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया कल अचानक जिला अस्पताल पहुंची जहां उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ.गोविन्द सिंह को जिला अस्पताल को 50 लाख का पुरूस्कार मिलने पर बधाई दी वहीं उनसे वेबाकी से पूछा कि दतिया में मेडीकल कॉलेज का निर्माण प्रारंभ हो गया है शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज का निर्माण कब शुरू होगा। इस अवसर पर यशोधरा राजे के साथ कलेक्टर राजीवचन्द्र दुबे, एसपी मो. यूसुफ कुर्रेशी, अतिरिक्त कलेक्टर जेडयू शेख, पोहरी विधायक प्रहलाद भारती भी उपस्थित थे।

हुआ यह कि डॉ. गोविन्द सिंह ने यशोधरा राजे को बताया कि शिवपुरी मेडीकल कॉलेज का प्रभारी डीन प्रो. पीके सारस्वत को बनाया गया है तथा मुझे मेडीकल कॉलेज का प्रभारी संयुक्त संचालक नियुक्त किया गया है। इस पर यशोधरा राजे ने डॉ. गोविन्द सिंह से उक्त सवाल पूछा। डॉ. गोविन्द सिंह का जवाब था कि मेडीकल कॉलेज का निर्माण हमारे डीपीआर भेजने के बाद शुरू होगा। इस पर यशोधरा राजे ने पूछा की डीपीआर कौन तैयार करेगा तो डॉ. गोविन्द सिंह बोले कि मैं और डॉक्टर सारस्वत डीपीआर तैयार कर प्रदेश सरकार को भेजेंगे। इसके बाद यशोधरा राजे ने मोबाईल पर प्रो. सारस्वत से चर्चा की और उनसे पूछा कि वह कब डीपीआर भेज रहे हैं। यशोधरा राजे ने  डॉ. गोविन्द सिंह से जिला अस्पताल के विस्तार के बारे में भी जानकारी ली। विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने शिवपुरी में 300 बैड के अस्पताल के स्थान पर 500 बैड का अस्पताल बनाने की मंजूरी दी हैं। डॉ. गोविन्द सिंह ने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच की व्यवस्था है और यह प्रदेश के उन गिने चुने अस्पतालों में है जहां डेंगू जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि शिवपुरी जिले में डेंगू मरीजों की सं या को बढ़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है। अस्पताल में भीड़ कम करने के लिए तथा चिकित्सकों की सुविधा की दृष्टि से यशोधरा राजे ने निर्देश दिया कि अस्पताल में एक मरीज के साथ एक अटेंडर जाने की सुविधा दी जाए।