दुकानों पर बिक रहीं बासी मिठाइयां नहीं की जा रही कार्रवाई

शिवपुरी। शहर बासी मिठाइयां धड़ल्ले से बिक रही हैं। लेकिन खाद्य एवं औषधि विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। दुकानदारों द्वारा न केवल पुरानी मिठाइयों की बिक्री की जा रही है बल्कि उन्हें खुले में रखकर बेचा जा रहा है। दूषित मिठाइयों से बीमारी फैलने की बात भी सामने आई है। शहर के बस स्टैंड पर स्थित मिठाई की सभी दुकानों पर पुरानी मिठाइयों की बिक्री हो रही है। ग्राहकों को बेची जाने वाली इस मिठाई को ढंककर भी नहीं रखा जाता। धूल-मिट्टी के साथ-साथ मक्खियां व अन्य तरह के की मिठाई को दूषित कर देते हैं। इसी मिठाई को दुकानदार ग्राहकों को थमाते हैं। काफी समय से यह कारोबार शहर में जारी है, लेकिन खाद्य सुरक्षा विभाग इस ओर सक्रिय नहीं हुआ है।