बिना मीटर कंपनी ने थमाए हजारों के बिल, घेरा एसडीएम का बंगला

पोहरी। जिले के पोहरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंगड़ा के निवासियों ने शुक्रवार को पोहरी एसडीएम के निवास का घेराव कर लिया। मामला बिना मीटर लगाए ग्रामीणों को बिजली कंपनी द्वारा हजारों रुपए के बिल ग्रामीणों को थमा दिए जाने का था। यहां ग्रामीण एसडीएम निवास पहुंचे और समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया और पोहरी एसडीएम मुकेश सिंह से गुहार लगाई की साहब आज तक मीटर नहीं लगाया और हजारों के बिल थमा दिए।

पोहरी तहसील पिछले 2 वर्षों से अल्प वर्षा के कारण सूखे की चपेट में है जहां लोगों को दो वक्त की रोटी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहां बिना बिजली जलाए और बिना मीटर के बिल आने से ग्रामीणजन सदमे में है। ऐसे में करीब एक सैकड़ा लोग पोहरी एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपना दुखड़ा एसडीएम एमकेसिंह को सुनाया। एसडीएम मुकेशसिंह ने ग्रामीणजनों को आश्वस्त किया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

इनका कहना है
ग्राम लेंगड़ा के निवासियों ने बिल संबंधी ज्ञापन दिया है। निश्चित तौर पर जांच की जाएगी अगर ऐसा हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
मुकेशसिंह, एसडीएम पोहरी।