आवारा मजनुओं के खिलाफ शिवपुरी पुलिस ने चलाया अभियान

शिवपुरी। पुलिस ने आवारा मजनुओं व खुले में शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश के पालन में चलाया जा रहा है। इसी तरह सोमवार को रात के समय शराब पीकर बदमाशी करने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।

एसपी सुनील पांडे व एएसपी कमल मौर्य के निर्देशानुसार कोतवाली टीआई संजय मिश्रा, देहात थाना प्रभारी सतीश चौहान, फिजीकल थाना प्रभारी विकास यादव, महिला डेस्क प्रभारी कोमल परिहार द्वारा सोमवार की रात आवारा मजनुओं व शराबियों को पकडऩे का अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन मजनुओं को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें पकड़कर माधव चौक लाया गया। यहां उनका जुलूस निकलवाया गया। 
इस दौरान पुलिस ने आमजन से कहा कि यदि कोई खुले में शराब पिए, छेडख़ानी या फब्तियां कसे तो उसकी शिकायत तत्काल डायल 100 या संबंधित पुलिस थाने को दें। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचेगी और बदमाशों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की जाएगी।