रावत कृषि फार्म पर पुलिस का छापा

शिवपुरी। जिले की कोतवाली व करैरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने विभिन्न जगहों पर चल रहे जुएं के फड़ों पर छापामार कार्रवाई की। यहां पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया व उनके पास से ताश की गड्डी व नकदी जब्त की गई। मामले में पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की  है। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार की शाम रावत कृषि फार्म बडौदी शिवपुरी पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची। 

यहां से पुलिस ने जुआ खेल रहे दामोदर पुत्र किशोरीलाल शर्मा निवासी आरके पुरम शिवपुरी, धीरेंद्र पुत्र रामप्रकाश कुशवाह, अन्ना पुत्र नारायण राठौर, चांद पुत्र नवी खान निवासी गणेश मंदिर के पास फिजीकल, शाबिर पुत्र रहीज खान निवासी पुरानी शिवपुरी, जावेद पुत्र फिरोज खान निवासी श्रीबिहारी कॉलोनी को गिरफ्तार किया व उनके पास से 4 हजार 270 रुपए नकद जब्त किए। 

वहीं करैरा थाना क्षेत्र पुलिस ने जुए के दो जगह चल रहे फड़ पर कार्रवाई की जिसमें पहली कार्रवाई मंगलवार को दोपहर के समय कन्या विालय के सामने करैरा पर की गई। यहां पुलिस ने जुआ खेल रहे कपिल करन, कृष्णकांत नरवारे, सुरेंद्र नरवारे, गजेंद्र नरवारे निवासी करैरा को गिरफ्तार कर 470 रुपए व ताश की गड्डी जब्त की गई। 

वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने चांद दरवाजा के पास जुआ खेल रहे सोनू खटीक, हफीज खान, अजय बाल्मीक निवासी करैरा को गिरफ्तार किया व इनके पास से 520 रुपए नकद व ताश की गड्डी जब्त की गई।