शिवपुरी की मीनू जैन को मिली डॉक्टर की उपाधि

शिवपुरी। सेवानिवृत डीएसपी पीएम जैन की सुपुत्री एवं चौधरी सुमत कुमार जैन की पुत्रवधु श्रीमति मीनू जैन धर्मपत्नि कपिल जैन को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से पीएचडी अवार्ड हुई है। श्रीमति जैन को जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद, मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की उपस्थिति में विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमति संगीता शुक्ला के करकमलों से डॉक्टर ऑफ फिलोसपी (पीएचडी) की मानद उपाधि प्रदान की गई। 

श्रीमति जैन ने बताया कि उन्होंने संस्कृत विषय में शोध प्रबंध जैन दर्शन में मानव मूल्य: स्वरूप एवं प्रभाव विषय पर डॉक्टर रामकिशोर शर्मा संस्कृत विभागाध्यक्ष, प्राचार्य चौधरी यदुनाथ सिंह महाविद्यालय भिंड के निर्देशन में और डॉ. श्याम सुंदर शर्मा एवं डॉ. मधुलता जैन के संरक्षण में पूर्ण किया। 

उनको पीएचडी की उपाधि मिलने पर प्रशांत जैन कोलारस, आशीष जैन, नरेंद्र कुमार जैन, सुभाषचंद्र जैन ग्वालियर, मुकुल जैन, भूपेश जैन आदि ने उन्हें बधाईयां दी हैं।