रॉयल ऑटो शो रूम का कर्मचारी सेठ जी को लाखो का चूना लगाकर फरार

शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने रॉयल ऑटो मोबाइल पर काम करने वाले एक एजेंट के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक एजेंट कार बेचने के दौरान 17 कारों का रजिस्ट्रेशन का 10 लाख 45 हजार रुपए लेकर चलता बना।जानकारी के मुताबिक शिवपुरी में रॉयल ऑटो मोबाइल के नाम से कार का शोरूम है। यहां पर ग्वालियर के उरवाई निवासी एक युवक कमलजीत सिंह को एजेंट के रूप में रखा गया था जिसे एक कार विक्रय होने पर 1 हजार रुपए मिलते थे। 

एक साल के अंदर कमलजीत ने करीब 17 कार विक्रय की और कमीशन के साथ-साथ कमलजीत ने सभी 17 कारों के रजिस्ट्रेशन के लिए मिले 10 लाख 45 हजार रुपए भी हडप लिए और किसी को कुछ पता भी नहीं चला। 

कुछ दिन पूर्व जब ग्वालियर में शोरूम मालिक को मामले की जानकारी लगी तो सोमवार को ग्वालियर से आए मैनेजर अशोक राठी ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने कमलजीत के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की पडताल शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के मिलने वाली राशि उसने जमा ही नहीं किया था।