कोलारस उपचुनाव: यादवो में तनातनी, पुलिस ने किया बल का प्रयोग

शिवुपरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि कोलारस विधानसभा के मढवासा पंचायत के ईमलौदा गांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 248 में एक आदिवासी के वोट के चक्कर में यादवो में ही आपस में भिंडत होने की खबर आ रही है।जानकारी के अनुसार मढवासा पंचायत के ईमलौदा गांव के मतदान केंद्र में एक आदिवासी वोट डालने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि इस आदिवासी के पिता का नाम वोटर लिस्ट में गलत था। इस कारण इस आदिवासी को भाजपा के ऐजेंट गोंविद यादव ने वोट डालने पर पीठासीन अधिकारी के समक्ष अपत्ति दर्ज कराई। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के ऐजेंट राजकुमार यादव निवासी ईमलौदा और इसी पंचायत मुढवासा के सरपंच है और कांग्रेस प्रत्याश्री महेन््रद सिंह यादव के रिश्तेदार है,इन्होने इस अपत्ति पर अपत्ति दर्ज कराई अंदर इस बात को लेेकर मुहबाद चल ही रहा था कि इतने में मतदान केन्द्र के बहार भाजपा और कांग्रेस के समर्थक आपस में भिड गए। 

बताया जा रहा है कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस ने यह बल का प्रयोग किया,तब जाकर वह स्थिती काबू में हुई। अब वहां शंतिपूर्ण मतदान सुचारू रूप से जारी है।