कोलारस चुनाव: चुनावी उपद्रवों का असर, 7 प्रतिशत कम रहा मतदान

शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र-27 कोलारस का उपचुनाव शांति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। आज शाम 05 बजे तक प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान का कुल प्रतिशत 70.41 प्रतिशत रहा। जिसमें 73.30 प्रतिशत पुरूष और 67.09 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। प्रात: 08 बजे से सभी 311 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं द्वारा अपने-अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। 

कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन में कुल 95 हजार 808 पुरूष मतदाता एवं 76 हजार 312 महिला मतदाता और 03 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केन्द्र क्रमांक-186 पर शाम 7.20 बजे मतदान समाप्त हुआ। 

कोलारस विधानसभा का उपचुनाव होने के कारण चुनाव में अधिक रोचकता थी। दोपहर के बाद जिस तरह से मतदान की रफ्तार बढी उससे लग रहा था कि इस बार का मतदान पिछला रिकार्ड तोड़ेंगा। लेकिन जैसे-जैस घडी की सूईया 5 बजे की ओर बड रही थी वैसे-वैसे मतदान अपनी सांसे तोड गया और पिछली बार की तुलना में 77 प्रतिशत से घट कर 70 प्रतिशत पर ही रह गया।