कोलारस उपचुनाव: पिछली बार हुआ था 77 प्रतिशत मतदान, 80 प्रतिशत की उम्मीद

शिवुपरी। कोलारस उपुचनाव के मतदान के अब कुछ घटें ही शेष रह गए है। यह मुकाबल प्रत्याशियो के साथ-साथ मतदान के बीच भी हो रहा है। पिछली बार कोलारस के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा था,अब उम्मीद की जा रही है कि पिछली बार का रिकार्ड टूट सकता है क्या....

जैसा कि विदित है कि पिछली बार कोलारस विधानसभा के चुनाव में मतदान का प्रतिशत 77 प्रतिशत रहा था। मतदान की शुरूबात होते ही ईव्हीएम मशीनो ने रूलाना शुरू कर दिया था। 10 बजे तक मतदान 12 प्रतिशत हुआ था। 

इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकडी तो 12 बजे तक जो 25 प्रतिशत तक मतदान हुआ था। इस आकडें में जोरदार उछाल आया है। 1 बजे तक 45 प्रतिशत तक मतदान होने की खबर आ रही है। अब 3 बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हुआ है  इसमें पुरूष 60.95 प्रतिशत और महिलाओ ने 56.55 प्रतिशत का योगदान दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार मतदान अपना रिकार्ड बनाकर 77 प्रतिशत से आगे निकल सकता है।