VIJYA BANK में आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने कोतवाली में जड़ी शिकायत

शिवपुरी। न्यूब्लॉक में स्थित विजया बैंक के पूर्व कैशियर पर लोन दिलाने के नाम पर 20 हजार रूपए लेने का आरोप लगाते हुए एक युवक ने इसकी शिकायत कोतवाली में की है। अभी कुछ दिनों पहले भी विजया बैंक के मैनेजर पर भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन दिलाने के एजव में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था उस दौरान पीडि़त युवक ने अपनी तीन बेटियों के साथ मैनेजर के चैंबर में मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। 

शिकायतकर्ता तारकेश्वरी कॉलोनी निवासी भरत नामदेव ने कोतवाली टीआई संजय मिश्रा को बताया कि उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन किया था और उसका केस विजया बैंक में पहुंच गया। इस दौरान उसकी मुलाकात विजया बैंक के पूर्व कैशियर अंशुल शर्मा से हुई। जिसने लोन फाइनल कराने के एवज में 20 हजार रूपए की मांग की। 

अंशुल की बातों में आकर उसने उसे 20 हजार रूपए दे दिए, लेकिन कुछ समय बाद ही उसका स्थानांतरण हो गया और वह अपनी बात से मुकर गया। जब उस पर दबाव बनाया गया तो उसने 5 हजार रूपए वापस दे दिए। जबकि 15 हजार रूपए वह वापस नहीं कर रहा है। मांगे जाने पर वह उसे धमकी देता है।