सांखला PANIHARI के पानी की बॉटल में निकला डिस्टल वॉटर, युवकों की हालत बिगड़ी ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। सावधान आप मार्केट से जो पानी पी रहे है कही वह पानी जहर तो नहीं। ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया है। जहां एक युवक ने दुकान से पानी की बॉटल खरीद कर पी ली। जैसे ही युवक ने पानी पिया तो पता चला कि इस बॉटल में पानी नहीं बल्कि बेटरी में डालने वाला डिस्टिल वॉटर है। इस पानी को पीने के बाद युवक की हालत विगड़ गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार संदीप तोमर पुत्र महाबीर सिंह तोमर उम्र 36 वर्ष और राहुल रावत उम्र 28 वर्ष निवासी नबाव सहाब रोड़ पर आज दोपहर किसी काम से बस स्टेण्ड के पास दीपक जैन की दुकान पर गए हुए थे। जहां से दोनों ने पानी की एक बॉटल खरीदी। इस बॉटल को खरीदने के बाद दोनों ने एक ही बॉतल से पानी पी लिया। 
इस पानी को पीने के बाद दोनों को उल्टियां होने लगी। तत्काल पता किया तो इस पानी की बॉटल मे डिस्टिल वॉटर भरा हुुआ था। तत्काल परिजन दोनों युवकों को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को ग्वालियर रैफर कर दिया है।