बोलता फोटो: अपने माता-पिता को नही दिए केश पर शिवराज सरकार को दिए

शिवपुरी। मप्र सरकार की वादा खिलाफी को लेकर पूरे प्रदेश में अध्यापको का आंदोलन चल रहा है। धरना प्रर्दशन के वादा अध्यापको ने अपने मुंडन संस्कार कार्यक्रम शुरू किया है। जिसका श्री गणेश भोपाल में 13 जनवरी से हुआ है। अपनी नेता शिल्पी शिवान के समर्थन में आज शिवपुरी में भी अध्यापको ने अपने केश त्यागे है। अध्यापक मनमोहन जाटव ने इसी आंदोलन का समर्थन करते हुए आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास अपने बाल कटवाए।बाल कटवाते समय उनके चेहरे से आसु निकल रहे थे। 

मिडिया ने सवाल किया जब दुख है तो बाल क्यो कटवा रहे थे, अध्यापक मनमोहन जाटव का कहना था कि मेरे पिताजी के शांत होने पर भी मैने अपने बाल उन्है नही दिए। सभी जानते है कि अभी 2 माह पूर्व मेरी माताजी शांत हुई थी जब भी मेने उन्है अपने बाल नही दिए। 

परन्तुु हमारी नेता और बहिन शिल्पी शिवान ने जब अपने सौंंदर्य रूपी केशो का बलिदान कर दिया। हम इस आंदोलन को और तेज करने के लिए अपने साथियो के मनोबल को बढाने और शिवराज सरकार के तर्पण के लिए अपने केशो का त्याग किया है।