पंजाबी परिषद ने कराया परिचय सम्मेलन

शिवपुरी। प्रथम पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार को स्थानीय शगुन वाटिका में किया गया जिसमें 200 से अधिक प्रत्याशी अपने अभिभावकों के साथ देश के विभिन्न् शहरों से आकर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत मौली भूगड़ा एवं आरती चावला द्वारा स्वागत गीत गाकर की गई। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंडवा एसपी नवनीत भसीन ने की। 

अध्यक्षता ग्वालियर चंबल संभाग पंजाबी परिषद के अध्यक्ष हरवंश लाल जुनेजा ने की। विशिष्ट अतिथि दीवान अरविंद लाल राजकुमार अरोरा रामसहाय ट्रांसपोर्ट एवं पंजाबी परिषद के अध्यक्ष सुनील भुगड़ा, महासचिव हेमंत नागपाल एवं पंजाबी परिषद के संरक्षक मिलापचंद्र विरमानी एवं हरिकिशन लाल सेठी सहित मंचासीन अधिकारियों के भाषण स्वागत भाषण के बाद परिचय का दौर शुरु हुआ। 

जिसमें प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया कार्यक्रम का संचालन समीर गांधी, मोना ढींगरा एवं शिल्पा माटा ने किया। परिषद के कोषाध्यक्ष संजय ढींगरा ने बताया कार्यक्रम के अंत में कोटाबारा, अंता, ग्वालियर, मुरैना, डबरा, दतिया, झांसी एवं अन्य जिलों से आए परिषद के सदस्यों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर किया गया। इस अवसर बाहर से आए पंजाबी परिषद के पदाधिकारियों ने शानदार कार्य की प्रशंसा करते हुए युवा टीम को बधाई दी। इस अवसर पर पंजाबी समाज के सभी बंधु परिवार सहित मौजूद थे।