डाकघर होंगे कैशलेस, जीरो बैलेंस पर खुलेंगे खाते

शिवपुरी। डाक विभाग ने जिले के सभी डाकघरों को कैशलेस बनाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के निर्देशानुसार डाक विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को जमा राशि निकालने व ब्याज लेने पर जमाकर्ता को नगद व चेक नहीं दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को डाकघर में बचत खाता खुलवाना होगा। सभी डाकघर 27 फरवरी से कैशलेस हो जाएंगे। 

इसके बाद डाक घर की विभिन्न योजनाओं सहित एफडी व आरडी के रुपए के लिए उपभोक्ता को परेशान ना होना पड़ेगा। विभाग उपभोक्ताओं को डाकघर की योजना का लाभ लेने के लिए डाकघर में बचत खाता खुलवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।