सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है भाजपा: प्रभात झा

शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार दलित, शोषित, पिछड़े, गरीब अनुसूचित जाति जनजाति के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के लिए कार्य करती है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा हर वर्ग की चिंता की जाती है इसका उदाहरण है कि मुख्यमंत्री द्वारा हर वर्ग की महापंचायत का आयोजन अपने मुख्यमंत्री निवास पर कर सबकी समस्याएं सुनी व उनके सुझाव सुनकर उनकी समस्याओं का निदान भी किया। यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा भाजपा द्वारा चलाई जा रही है शहरी विकास यात्रा में में कही।

उन्होंने कहा कि अभी तक लगभग 3 दर्जन से ज्यादा महापंचायत जिसमें महिला किसान आदिवासी, अनुसूचित जाति, कोटवार, लघु उद्योग, खेल, शिल्पी एवं कारीगर, निशक्तजन मीसाबंदी सम्मेलन, सामान्य निर्धन वर्ग सम्मेलन, निर्माण श्रमिकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, मछुआ पंचायत, स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन, हम्माल तुलावटी पंचायत, स्वैच्छिक संगठनों की पंचायत, साइकिल रिक्शा व ठेला चलाने वाले, शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं की पंचायत, चालक-परिचालक महापंचायत, कारीगर पंचायत, युवा वकील अल्पसंख्यक वर्ग वृद्धजन की पंचायतों के माध्यम से सब की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया। ऐसे मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही है जिसने हर वर्ग के लिए शासन द्वारा लगभग 180 जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है।  

यह विकास यात्रा आज ग्राम रेजा गुडॉल, सालोन, बारइखेड़ा, मोहनपुर, पटबई घाट, छपरा, सिहोरा आदी ग्रामों में पहुंची। इस यात्रा में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरुप रिझारी, महेश आदिवासी, रामवती आदिवासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।