कन्या विद्यालय में सरस्वती माता की हुई स्थापना

पिछोर। यदि आप लगन मेहनत एकाग्रता से अपना लक्ष्य निर्धारित करोगे तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चूमेगी। यह बात न्यायाधीश सुमित शर्मा ने कन्या विद्यालय में आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सरस्वती मां के स्थापना कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि वह भी शासकीय विद्यालय में पढ़े हैं और शासकीय विद्यालय की पढ़ाई प्राइवेट स्कूल की अपेक्षा कई गुना अच्छी होती है बशर्ते हम मन लगाकर पढ़ाई करें। आप लोग निर्भिक होकर पढ़ाई करें आपके विद्यालय में कोई समस्या आती है तो उसके लिए दूर करने का वह प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। 

शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में हुई सरस्वती माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, छात्राओं को किए पुरस्कार वितरण  वितरित भी किए गए। आचार्य  धर्मेंद्र पटेरिया ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय की 25 छात्राओं को मुख्यमंत्री द्वरा लेपटॉप प्राप्त हुए है तथा 3 छात्राओं का चयन पैरामिलिट्री कोर्स के लिए भी हुआ है। पुरस्कार वितरण में बोरा रेस में प्रथम मुस्कान जाटव द्वितीय शिफा कुर्रेशी, रस्सी कूद में प्रथम रक्षा लोधी, द्वितीय नंदिता शर्मा, बैडमिंटन में प्रथम साक्षी पाराशर, द्वितीय रूपा कुशवाह, संगीत गायन में प्रथम शिफा कुर्रेशी, द्वितीय नंदिता शर्मा, भाषण में प्रथम दमयंती लोधी, द्वितीय वैष्णवी भार्गव, गोला फेंक में प्रथम मंजू लोधी, द्वितीय मुस्कान जाटव, चेयर रेस में प्रथम नेन्सी चौहान, द्वितीय साक्षी पाराशर, तीन टांग की रेस में प्रथम डिंपल लोधी व बबीता द्वितीय मुस्कान व किरण, मटका फोड़ में अंजू दुबे, कबड्डी में कक्षा 12 की टीम आटा फूंक रेस में प्रथम अंजू दुबे, द्वितीय प्रवेश लोधी, चम्मच रेस में प्रथम वैशाली, जलेबी रेस में प्रथम डिंपल लोधी, द्वितीय दमयंती लोधी सहित अन्य छात्रओं को पुरुस्कार वितरित किए गए। 

इस अवसर पर बीईओ बृजेश मिश्रा, मॉडल के प्रिंसिपल प्रदीप पाठक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पाठक, मोहनस्वरूप पंसारी, राकेश बिदुआ, बद्री प्रसाद गौतम आदि मौजूद थे। मंच संचालन नरहरि प्रसाद पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ मौजूद था।