घोषणाओं का क्रियान्वयन कराने में जुटे सुरेन्द्र शर्मा

शिवपुरी। कोलारस चुनाव निकट आ रहे हैं। अधिसूचना जारी होने ही वाली है और भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। ऐसे समय में जबकि सभी दावेदार अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटे हुए हैं, सुरेन्द्र शर्मा इस सबसे बेफिक्र उन घोषणाओं का क्रियान्वयन कराने की कोशिश कर रहे हैं जो उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से करवा लीं हैं। 

बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र शर्मा ने कोलारस विधानसभा का सर्वे करके सीएम शिवराज सिंह को रिपोर्ट सौंपी जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने करीब 100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की। कोलारस मूल के सुरेन्द्र शर्मा चाहते हैं कि अधिसूचना जारी होने से पहले विकास कार्यो के आदेश जारी हो जाएं और विकास कार्य बाधित ना हों। इसी सिलसिले में उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की। शर्मा कहते हैं कि संगठन जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा, उसे निभाएंगे ही लेकिन अभी अवसर मिला है अपने कोलारस के लिए कुछ करने का तो मौका क्यों छोड़ें।