शासकीय कर्मचारी आचार संहिता का पालन करे: कलेक्टर राठी

शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  तरूण राठी ने विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस के उपनिर्वाचन 2018 हेतु सौपे गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के साथ-साथ आदर्श आचरण संहिता का भी पूर्ण पालन करें और ऐसा कोई कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। इसी प्रकार के निर्देश अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी दें। 

कलेक्टर तरूण राठी ने उक्त आशय के निर्देश आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज कुमार रोहतगी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेश जैन, उपजिला निर्वाचन अधिकारी  संजीव जैन सहित निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त सभी नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे। 

कलेक्टर  ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के उपनिर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य समय-सीमा में संपादित करने हेतु अधिकारियों को जो जवाबदेही सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी शासकीय सेवक ऐसा कोई कार्य न करें। जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो। 

उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 2018 को गजट नोटिफिकेशन जारी कर नाम निर्देशन पत्र लेने की कार्यवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय कोलारस में शुरू हो जाएगी। कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु 06 फरवरी 2018 नाम निर्देशन पत्र प्राप्ती की अंतिम तिथि होगी। 

07 जनवरी को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच (समीक्षा) की जाएगी। 09 फरवरी नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। नाम वापसी पश्चात चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवार के लिए 24 फरवरी को मतदान होगा, 28 फरवरी को मतगणना होगी। मतगणना आईटीआई कोलारस में सम्पन्न होगी।