मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में किया 340 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण

शिवपुरी। लायंस व लायनेस क्लब शिवपुरी का एक मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा जांच एवं निदान शिविर लायन डॉ. अखिल बंसल की स्मृति में मेदांता रामराजा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ओरछा के सहयोग से सम्पन्न् हुआ। शिविर में प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ निर्देश जैन, हड्डी एवं जोड़ रोग के डॉ अंकित वर्मा, क्रिटिकल केयर दर्द डॉ. सुभाशीष रिची शिशु व बाल रोग विषेशज्ञ डॉ. सोहित गुप्ता व दंत व मुख रोग चिकित्सक डॉ. रितेश अग्रवाल, डॉ. कंचन अग्रवाल और डॉ. हनी अग्रवाल द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार किया गया। 

शिविर में सभी मरीजो की रक्तचाप, ईसीजी, बीएमडी जांच की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष भारत त्रिवेदी ने बताया कि आज के शिविर में जिन भी मरीजों की जांच की गई उनके आवश्यकता होने पर अधिक जांचों या उपचार आप्रेशन आदि पर अस्पताल में होने वाले खर्च में 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। शिविर में मध्यांचल ग्रामीण बैंक के चेयरमेन राज शेखरन एवं पीडीजी लायन सत्येंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के शिविर में लायंस अध्यक्ष भारत त्रिवेदी, सचिव विनोद शर्मा, लायनेस अध्यक्ष डॉ. अलका त्रिवेदी, सचिव रेखा गौतम, लायन राजेंद्र गंगवाल, रामशरण अग्रवाल, वीरेंद्र जैन, डॉ भगवत बंसल, डॉ. सीपी गोयल, डॉ. जीडी अग्रवाल, रामविलास अग्रवाल, सतपाल जैन राकेश शर्मा, आलोक चौधरी, बिंदु छिब्बर,  संजीव ढींगरा अशोक रन्न्गढ़, गोपेन्द्र जैन, संजय गौतम संजीव गुप्ता, कपिल जैन, विनय शर्मा, एसएन उपाध्याय एवं लायनेस संगीता रन्गढ़, शशि अग्रवाल, रागिनी गंगवाल, बबीता जैन, श्वेता जैन किरण शर्मा, किरण ठाकुर, प्रियन्का शर्मा व अन्य कई सदस्य मौजूद थे। 

शिविर मंगलम भवन परिसर में आयोजित किया गया। क्लब ने इस आयोजन में दिए सहयोग हेतु मंगलम सचिव राजेंद्र मजेजी व उनकी टीम का बहुत आभार व्यक्त किया है। आज के कार्यक्रम में स्व. लायन अखिल बंसल के पिता डॉ डीके बंसल और उनकी पत्नी डॉ. प्रियंका बंसल विशेष रूप से उपस्थित थीं। शिविर में 340 मरीजों का जांच व उपचार मुफ्त किया गया।