बड़ी खबर: 30 हजार इनामी अंतर्राज्यी बदमाश डॉक्टर गिरफ्तार

शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती सहित कई मामलों में फरार 30 हजार के इनामी अंतर्राजजयी अपराधी रामप्रीत उर्फ डॉक्टर गुर्जर पुत्र अदिराम गुर्जर (38) निवासी रतेकापुरा थाना ऐण्डोरी जिला भिंड को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बदमाश अंधेरे का फयदा उठाकर भाग गया। एसपी सुनील कुमार पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि फरारी बदमाश रामप्रीत गुर्जर व उसका साथी बाइक पर सवार होकर शिवपुरी में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहे हैं। जिस पर एसपी ने थाना देहात, इंदार एवं एडी स्काड को बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर पुलिस ने निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया और बदमाश को गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक बदमाश भाग गया। 

पांच पुलिस पार्टी बनाकर किया आरोपी को गिरफ्तार
मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस ने पांच टीमें बनाकर आरोपी की घेराबंदी की गई। गुना नाका तरफ से एक बाइक जिस पर दो व्यक्ति सवार थे जिन्हें रोका गया तो बाइक चालक द्वारा तेजी से चलाकर रायश्री मोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने घेरकर बाइक को पटक दिया। जमीन पर गिरने के बाद बदमाशों ने हथियार निकाले और पुलिस पर फायरिंग की। बदमाशों ने पांच से छ: फायर किए। दूसरी तरफ पुलिस ने भी फायर किए। इसी दौरान एक बदमाश फायर करता हुआ अंध्ोरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। नाम पूछे जाने पर उसने अपना नाम रामप्रीत गुर्जर पिता आदिराम गुर्जर निवासी रतेकापुरा थाना एण्डोरी जिला भिण्ड का बताया तथा भागने वाले साथी का नाम जीतूसिंह गुर्जर निवासी नूराबाद जिला मुरैना बताया। 

बदमाश से यह हथियार हुए बरामद
पकड़े गए बदमाश रामप्रीत की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर की पिस्टर मय मैगजीन व 7 राउंड सहित बाइक जब्त की। 

पकड़े गए बदमाश पर हत्या, लूट, डकैत के मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश आदतन अपराधी है। रुपए लेकर हत्या करना तथा लूट एवं डकैती की घटना बदमाश द्वारा अंजाम दी गई है। उस पर मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के विभिन्न् थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट एवं डकैती जैसे लगभग 50 मामले दर्ज है। साथ ही नरवर थाने में डकैती का मामला दर्ज है जिसमें दोनों बदमाश फरार चल रहे थे। 

इनकी रही प्रमुख भूमिका
अंतरराज्जीय अपराधी को गिरफ्तार करने में टीआई सतीशसिंह चौहान, एसओ इंदार सुरेश शर्मा एवं एडी स्काड प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल चौबे, कृपालसिंह राठौर, सउनि बीएस जादौन, जितेन्द्रसिंह यादव, प्रवीण त्रिवेदी, शाकिर अली, आरक्षक सुनील जाट, राहुल कुमार, प्रधान आरक्षक उस्मान खान, भूपेन्द्रसिंह, उदलसिंह गुर्जर, प्रवीण सेंथिया, चंद्रभानसिंह, विकास चौहान, सुनील शर्मा, देवेन्द्र सेन, जितेन्द्रसिंह शामिल थे।