करैरा में लगा नेत्र परीक्षण शिविर, 298 मरीजों के होंगे ऑपरेशन

करैरा। करैरा में नि:शुल्क 23वां विशाल नेत्र शिविर का आयोजन विधायक शकुंतला खटीक निवास मार्केटिंग के पीछे महिला एवं बालविकास कार्यालय के पास, सोमवार को किया गया। शिविर में 742 मरीजों का पंजीयन कर सदगुरू सेवा संघ आनंदपुर के डॉ. विनोद बर्डे नेत्र विशेषज्ञ एवं उनकी 10 सदस्यी टीम के द्वारा नेत्र रोगों की जांच की गई। इनमें से 298 मरीजों को ऑपरेशन हेतु भर्ती किया गया एवं 444 मरीजों के नेत्रों की जांच कर आवश्यक दवाईयां एवं चश्मा वितरण किए गए। 

अब तक आयोजित हुए शिविरों में 8298 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन कराये जा चुके हैं। इस नेत्र शिविर में करैरा विधायक शकुंतला खटीक के साथ, वीनस गोयल ब्लॉक अध्यक्ष, दीपक खटीक, कपिल खटीक, दाताराम यादव, नितिन खटीक, विकास चौबे, आशीष खटीक, अरूण परिहार, सोनू, किशनसिंह रावत, राजीव गुप्ता, रोहित यादव, उदयसिंह प्रजापति, संजय पठान, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व समाजसेवीयों ने सहयोग प्रदान किया।