सीएम शिवराज, मंत्री रूस्तम सिंह सहित यशोधरा राजे बदरवास में

शिवपुरी। कोलारस में होने बाले उपचुनाब को लेकर पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी इस चुनाब को लेकर अपने अपने स्तर से चुनाबी माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। इसी के चलते भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लंबे अंतराल के बाद कोलारस क्षेत्र में आ रहे है। हांलाकि दादा को श्रद्धांजलि देने भी मुख्यमंत्री उनके निवास खतौरा में पहुंचे थे। जहां भांबातर योजना का गुणगान कर बापिस चले गए थे। आज फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बदरवास में किसान महासम्मेलन और भांवातर भुगतान समारोह के नाम पब्लिक को रिझाने के लिए आ रहे है। 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी रूस्तम सिंह करेंगे। समारोह में खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। समारोह में भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों को लगभग 31 करोड़ की राशि का लाभ दिया जाएगा।