रघुंवशी समाज ने की अशोकनगर एसपी पर मामला दर्ज करने की मांग

शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय रघुवंशी समाज की इकाई शिवपुरी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अशोक नगर में पुलिस अधीक्षक और अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों को बर्खास्त कर प्रकरण दर्ज कर सीबीआई जांच की मांग की। विदित हो कि ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ समाज के एसआई सतीश रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक और अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली। अखिल भारतीय रघुवंशी क्षत्रीय महासभा जिला शिवपुरी ने ज्ञापन दिया।

ज्ञापन का वाचन प्रकाश सिंह रघुवंशी ने किया इस अवसर पर पीसीसी सदस्य हरवीर सिंह रघुवंशी और समाज के कैलाश सिंह रघुवंशी, विष्णु सिंह रघुवंशी, विजय सिंह रघुवंशी, डॉ ओम प्रकाश रघुवंशी,भूपेंद्र रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, सुदामा रघुवंशी,आदित्य रघुवंशी, मनीष रघुवंशी,दीपक रघुवंशी,नितिन रघुवंशी, राहुल रघुवंशी, अजय रघुवंशी,अंकित रघुवंशी, महावीर रघुवंशी,देवेंद्र रघुवंशी, अशोक रघुवंशी, सरपंच लालू रघुवंशीए,विवेक रघुवंशी,अध्यापकगण रामकृष्ण रघुवंशी,धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी,नीरज सिंह रघुवंशी,वीरेंद्र सिंह रघुवंशी,शिवराम सिंह रघुवंशी,जितेंद्र सिंह रघुवंशी,मुकेश सिंह रघुवंशी,अजय सिंह रघुवंशी,जितेंद्र रघुवंशी सहित सैकड़ों रघुवंशी बंधु उपस्थित थे।

पुलिस अधीक्षक अशोकनगर द्वारा प्रताणि़त किए जाने के कारण समाज के एक सब इंस्पेक्टर द्वारा आत्महत्या किए जाने से गुना,अशोकनगर, शिवपुरी,विदिशा,होशंगाबाद, छिंदवाडा सहित प्रदेश के सभी रघुवंशीजनों में रोष व्याप्त है।