सीएम की सहरिया विकास यात्रा: आदिवासियों ने किया मौत का सफर, प्रशासन बना रहा तमाशबीन

कोलारस। प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम के दौरान आज कोलारस में सहरिया विकास यात्रा में हिस्सा लेने पहुंचे जिसमें जिले भर से आदिवसियो को वाहनों में भरकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लाया गया था लेकिन इस दौरान दर्जनों बसो में ठसा ठस भरकर एवं ऊपर बिठाकर आदिवासी समाज के लोगो को मौत का सफर कराया गया जिसे देखकर बुद्धिजीवीयो का मन विचलित हो उठा ऐसे खटारा वाहन कहीं भी दुर्घटना का शिकार हो जाते। 

सबसे आश्चर्य की बात यह रही सबको कानून का पाठ पढ़ाने बाले मंत्री एवं प्रशासनिक नुमाइंदे यह सब खुली आँखों से देखते रहे और मांथे पर शिकन तक नही आई। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाता उसका जिम्मेदार कौन होता। वहीं नागरिकों का कहना था कि हेलमेट और अन्य नियमो पर तुरंत चालान काटने वाला प्रशासन चुप क्यों रहा क्या सत्ता के डर से अपना कर्तव्य भूल गए थे या सत्ता का डर उनके हाथ बांध रखे थे।