बड़ी खबर: रेत उत्खनन कर रहे मजदूरों पर खदान धसकी, 1 मौत, 2 गंभीर

शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के कुअंरपुर गांव में नदी में से बजरी का उत्खनन करते समय नदी की बजरी धसक गई। इस धसकी हुई बजरी को खोद रहे तीन मजदूर इसमें दब गए। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इस दबे हुए मजदूरों को निकालकर जिला चिकित्सायल पहुंचे। जहां एक युवक की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। जबकि एक युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्साकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है। वही तीसरे घायल की स्थिति जिला चिकित्सालय में नाजुक बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार आज दोपहर कुअंरपुर नदी में ग्राम मेहमदपुर के अतरसिंह पुत्र बचनलाल परिहार उम्र 40 वर्ष अपने दो साथी कल्ला रावत और मानू रावत के साथ ट्रेक्टर में बजरी लेने नदी में गए हुए थे। तभी तीनों नदी में एक गण्डे से बजरी खोद रहे थे। बजरी खोदते समय तीनों बजरी मेे दब गए और इस घटना में अतर सिंह की अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि मानू रावत की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है।