पाकिस्तानी साहिस्ता को मिलेगी भारतीय नागरिकता, आवेदन में संशोधन कर शासन को भेजा | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। बीते रोज जनसुनवाई में अपने भारतीय होने की नागरिकता पाने पहुंची साहिस्ता सिद्धिकी पत्नि ऐजाज खांन निवासी पुरानी शिवपुरी द्वारा भारतीय नागरिकता प्रदाय करने के प्रकरण के संबंध में जिला दण्डाधिकारी तरूण राठी ने आज अपने समक्ष आवेदिका द्वारा फार्म 12, शपथ-पत्र के साथ अन्य दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। दस्तावेजों का परीक्षण के दौरान फार्म 12 त्रुटिपूर्ण पाए जाने पर उन्हें संशोधित कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय भोपाल को भेजा गया है। 

साहिस्ता सिद्धिकी द्वारा भारतीय नागरिकता प्रदाय किए जाने एवं बीजा का समयावधि बढ़ाने के संबंध में आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक को वर्ष 2006 में प्रस्तुत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा 09 अक्टूबर 2006 को मध्यप्रदेश शासन गृह मंत्रालय प्रस्ताव भेजा गया। इसी क्रम में केन्द्र शासन द्वारा समय-समय पर बिन्दुवार जानकारी चाही गई जो समय-समय पर भेजी गई। 

विदित हो कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की दो बहने साहिस्ता एवं सगुप्ता खांन शिवपुरी में बीजा लेकर अपने एक रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आयीं थी और शिवपुरी के दो युवाओं से शादी कर और समय-समय पर अपने बीजा को ये रिन्यू भी कराती रही साथ ही भारतीय नागरिकता लेने हेतु आवेदन एवं पाकिस्तान की नागरिकता छोडऩे का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें से सगुप्ता खांन को भारतीय नागरिकता मिल गई थी, लेकिन साहिस्ता सिद्धिकी के दस्तावेजों में कमी होने के कारण पुन: फार्म 12 संशोधित कराकर दस्तावेजो सहित आवेदन मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय को भेज दिया है। अब संभबत: साहिस्ता को भारतीय नागरिकता मिल जाएगी।