सांसद सिंधिया का तीन दिवसीय कोलारस दौरा,यह है दौरा कार्यक्रम | KOLARAS NEWS

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद माननीय श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे कै दूसरे दिन आज  23 नवम्बर गुरुवार को प्रात: 09:30 बजे सेसई में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होकर इंदार में प्रात: 11:00 बजे भोज विश्वविद्यालय की कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे। उक्त जानकारी  जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने  देते हुए बताया कि इसके उपरांत ईसागढ ब्लॉक के मानकचौक पहुंचेंगे, मानक चौक से बदरवास आकर श्रीमंत सिंधिया दोपहर 01:00 बजे नगर पंचायत बदरवास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, 

उपरांत 03:00 बजे कोलारस में वात्सल्य समूह द्वारा आयोजित आंगनवाडी और आशा कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल होकर सायं 04:00 बजे लालपुर रोड का लोकार्पण तथा 05:30 बजे साखनौर-पिपरौदा बुजुर्ग रोड का भूमिपूजन उपरांत शिवपुरी में आपका सांसद आपके वार्ड कार्यक्रम के तहत वार्ड-33 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। 

अगले 24 नवम्बर को प्रात: 10 बजे विकास कार्यों की समीक्षा उपरांत खोड में भोज ओपन विश्वविद्यालय की कक्षाओं का शुभारंभ उपरांत 12.00 बजे कोलारस आकर किसान जनाक्रोश सभा में शामिल होंगे। सायं 04:00 बजे कोलारस से प्रस्थान कर सायं 07:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, इसके उपरांत 07:48 बजे ग्वालियर से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।