भगवान के जन्म कल्याण महोत्सव, लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

शिवपुरी। जैन समाज के पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान एक ओर जहाँ पाषाण से भगवान बनने के अनूठे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा वहीं समाज सेवा के कार्य भी किये जायेंगे। इसी तारतम्य में भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर आगामी 26 नवंबर को पंचकल्याणक स्थल ए.बी. रोड़ ग्राम सेसई तहसील कोलारस में एक विशाल स्वास्थय परिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में शिवपुरी के ख्यातिनाम चिकित्सिक अपनी सेवायें देंगें, साथ ही शिविर में आने वाले मरीजों को यथायोग्य दवाइयाँ भी वितरित की जावेंगी। जिससे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगें।
 
पंचकल्याणक आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंचकल्याणक महोत्सव के दौरान आगामी 26 नवंबर रविवार को दोपहर एक बजे से 4 बजे तक एक विशाल स्वास्थय परिक्षण  शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस  शिविर में शिवपुरी के ख्यातिनाम चिकित्सिक अपनी सेवायें देंगें, साथ ही शिविर में आने वाले मरीजों को यथायोग्य दवाइयाँ भी वितरित की जावेंगी। पंचकल्याणक के आयोजन के दौरान विश्वशांति की भावना से विश्वशांति महायज्ञ भी किया जाता है, यही कारण है कि ‘सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामय:‘ की भावना से पंचकल्याणक आयोजन समिति एवं श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सेसईजी (नौगजा) ट्रस्ट कमेटी के तत्वाधान में यह आयोजन विशाल स्तर पर पूज्य मुनि श्री अजितसागर जी महाराज, ऐलक श्री दया सागर जी महाराज एवं ऐलक श्री विवेकानंद सागर जी महाराज सानिध्य में रखा जा रहा है।

यह चिकित्सक देंगें अपनी सेवाऐं।
मेडिसिन बिषेषज्ञ डॉ. डी. के. बंसल, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. विमल जैन, डॉ. दिलीप जैन, डॉ. मुकेश जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा जैन, डॉ. इंदु जैन, डॉ. अनीता जैन, शल्य रोग चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. एच.पी. जैन, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतीक जैन शिशु रोग बिशेषज्ञ, डॉ. अनूप गर्ग, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. एस के बंसल, क्षय रोग एवं स्वांस संबंधी रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. जैन एवं नाड़ी बिशेषज्ञ वैद्य अशोक उपाध्याय अपनी नि:शुल्क सेवाऐं प्रदान करेंगें। 

पंजीयन कार्य प्रभारी महावीर इंटरनेशनल संस्था शिवपुरी को बनाया गया है। पंचकल्याणक आयोजन समिति एवं श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सेसईजी (नौगजा) ट्रस्ट कमेटी ने अधिक से अधिक संख्या में मरीजों से शिविर का लाभ लेने की अपील की है।