स्थापना दिवस पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले बैंकर्स और खिलाड़ी हुए सम्मानित

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्ल्खेनीय कार्य करने वाले बैंकर्स, अधिकारी, स्वसहायता समूहों के सदस्य एवं छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रमाण-पत्र प्रदाय किए। 
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना और प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम के लक्ष्य मार्च 2018 में पूर्ण करने की अपेक्षा अक्टूबर 2017 में ही पूर्ण करने पर विजया बैंक शिवपुरी, सिडिकेंट बैंक शिवपुरी, देना बैंक शिवपुरी, बैंक ऑफ बड़ौदा शिवपुरी, पंजाब नेशनल बैंक इंदार एवं डूडर, मध्यांचल ग्रामीण बैंक भौती और इलाहबाद बैक के शाखा प्रबंधक को सम्मानित किया। 

इसी प्रकार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का विभिन्न खेलों में प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों में कराते खिलाड़ी पलाश समाधिया, जुडो खिलाड़ी कु.सलोनी सेन, अजीत जाटव, कु.निकिता कुशवाह, कु.नैना शर्मा, हेण्डवॉल खिलाड़ी कु.मुस्कान खांन, कु.शिवानी धाकड़, कु.हिमांशी सोनी, प्रमोद यादव, हिमांशु मिश्रा, कुश्ती खिलाड़ी बलराम, अवनीत यादव, बेडमिन्टन खिलाड़ी कु.विशाखा पाण्डे, फुटबाल खिलाड़ी सोहेब खांन, सहायक प्रशिक्षक योगा राजेश प्रजापति को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शिवपुरी के ग्राम मायापुर की आमकुण्डी महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं को सम्मानित किया गया।