नोटबंदी और जीएसटी के विरोध में कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

शिवपुरी। नोटबंदी की प्रथम वर्षगांठ को आज कांग्रेस काला दिवस के रूप में मनाया और माधव चौक पर नोटबंदी और जीएसटी के विरोध में शहर कांग्रेस को बैनर तले धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिसमें मौजूद कांग्रेसियों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों और नोटबंदी व जीएसटी का विरोध कर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही एक वर्ष पूर्व नोटबंदी के दौरान लम्बी लम्बी लाइनों में लगने और नोटबंदी से त्रस्त होकर शहीद होने वाले उन देशवासियों को मोमबत्ती जलाकर श्रृद्धांजलि दी। 

धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ। यह धरना प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें पूर्व विधायक गणेश गौतम सहित पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश जैन आमोल, राकेश गुप्ता, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पदम चौकसे, केएल राय, आलोक शुक्ला, कपिल भार्गव, इरशाद पठान, रघुवीर कुशवाह पूर्व पार्षद, शैलेंद्र टेढिय़ा, पूनम कुलश्रेष्ठ, राजेंद्र शर्मा, प्रकाश झा, सिद्धार्थ सिंह चौहान, सरवन धाकड़ सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।