ट्रेक्टर से किसानों को बैलगाड़ी पर क्यों लाना चाहते है ढोंगी सिंधिया: प्रभारी मंत्री

शिवपुरी। शिवपुरी के कोलारस विधानसभा उपचुनाव में लगातार भ्रमण पर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा कल की गई विशाल रैली के ठीक पहले बैलगाड़ी पर बैठकर आने को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह ने ढोंग करार दिया है। क्षेत्रीय सांसद को सबसे बड़ा ढोंगी बताते हुए कहा कि क्या बैलगाड़ी पर बैठकर किसान को ट्रैक्टर की बजाय वह बैलगाड़ी पर ले जाना चाहते हैं। 

यह बयान उन्होंने उस वक्त दिया जब वह भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी के ग्रह गांव में एक जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि जो सिंधिया बीजेपी वालों को ढोंगी कह रहे हैं। कोई उनसे पूछिए कि उनकी सरकार में किसानों से 17 प्रतिशत ब्याज लिया जाता था जो बीजेपी के कार्यकाल में जीरो परसेंट पर ब्याज दिया जा रहा है। और उसमें भी 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्टर तरुण राठी, एसी शिवपुरी सुनील कुमार पांडे, जिला पंचायत सीईओ नीतू माथुर मौजूद थी।