सासंद सिंधिया का दौरा, अन्नदात्ता के लिए हल्लाबोल, पढिए पूरा कार्यक्रम

शिवपुरी। क्षेत्रीय सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र के कोलारस.शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 22 से 24 नवम्बर तक दौरा कर जनता को जहां करोडों रूपये की सौगात देंगे वहीं सूखे से प्रभावित किसानों की आवाज को बुलन्द करेंगे। सासंद  सिंधिया के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कोलारस विधानसभा के समस्त कांग्रेस पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक आज 15 नवंबर दोपहर 01:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय एबी रोड पर रखी गई है। ब्लॉक अध्यक्ष सोहन गौड एवं आजाद वर्मा ने समस्त पदाधिकारियों से बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया 22 नवम्बर को दिल्ली से प्रस्थान कर अपरान्ह 12 बजे शिवपुरी आकर चौहान परिवार के बीच पहुंच शोक संवेदना व्यक्त करेंगे, उपरांत 01:00 बजे खरई पहुंचकर भोज विश्वविद्यालय की कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे एवं वहीं दोपहर 01:30 बजे खरई जोन की महिला कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे। 

उपरांत सांस सिंधिया कार्या पहुंचकर कोटा फोरलेन से कार्या गोहरी रोड का भूमिपूजन करेंगे। उपरांत कोलारस में यादव परिवार के बीच पहुचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगेए उपरांत 04:00 बजे लुकवासा पहुंचकर शोक संतुप्त परिवार के बीच पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। उपरांत सायं 05:00 बजे मुढैरी पहुंचकर रामपुरी से मुढैरी रोड का लोकार्पण करेंगे। उपरांत सायं 06:30 बजे बिजरौनी पहुंचकर खतौरा से बिजरौनी वायपास रोड का भूमिपूजन तथा एनएसयूआई बिजरौनी द्वारा स्वागत उपरांत रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 

अगले दिन 23 नवम्बर को सांसद श्री सिंधिया जी प्रात: 09:30 बॉम्बे कोठी पर जनसम्पर्क उपरांत सेसई सडक़ में पंच कल्याणक महोत्सव में शामिल होंगे। 10:15 बजे सेसई से प्रस्थान कर इंदार पहुंचकर भोज विश्वविद्यालय की कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे, उपरांत ईसागढ ब्लॉक के मानक चौक गांव पहुंचकर श्री जीवनलाल साहू के यहां शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। 

उपरांत 01:00 बजे मानक चौक से प्रस्थान कर 01:30 पर बदरवास आकर नगर पंचायत बदरवास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। उपरांत 02:30 बजे बदरवास से प्रस्थान कर 03:00 बजे कोलारस में वात्सल्य समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे। 

उपरांत पाण्डेय परिवार के यहां पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत सायं 04:00 बजे भडौता होकर लालपुर पहुंचकर लगदा से लालपुर प्रधानमंत्री रोड का लोकार्पण करेंगेए इसके उपरांत सायं 05:00 बजे पिपरौदा बुजुर्ग में प्रधानमंत्री रोड का भूमिपूजन करेंगे। इसके उपरांत 06:00 बजे कोलारस में शादी समारोह में शिरकत करेंगे। सायं 07:00 बजे शिवपुरी आकर वार्ड क्रमांक.33 में आपका सांसद आपके यहां कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे। 

अपने दौरे के तीसरे दिवस 24 नवम्बर को प्रात: 09:30 बजे बाम्बे कोठी पर जनसम्पर्क करेंगेए 10:30 बजे से 11:30 बजे तक जिला प्रशासन की विकास कार्यों की बैठक लेंगे। उपरांत दोपहर 12:30 बजे शिवपुरी विधानसभा के खोड में भोज विश्वविद्यालय की कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे। उपरांत 02:00 बजे कोलारस आकर किसान आक्रोश रैली में किसानों की आवाज बुलन्द करेंगे तथा हल्लाबोल आन्दोलन का नेतृत्व करेंगे।